गोविन्द सिंह राठौर
बस्ती।बस्ती जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में एलटी विभाग में कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही एवं मरीजो के परिजन के साथ बदसूलूकी मामला सामने आया है। पीड़ित दीनबंधु राजभर जो ग्राम सूमौलिया थाना गौर के रहने वाले हैं उनकी माता जी का ब्लड प्रेशर हाई हो जाने के कारण से उनकी माता जी ब्लड प्रेशर ,शुगर की मरीज हैं, आज दिनांक 9/11/2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर दिखवाने लाया था चिकित्सक द्वारा ब्लड जांच लिखा गया पीड़ित दीनबंधु ने जब ब्लड जांच कराने एलटी विभाग में जाता हैं तो वहां ड्यूटी पर तैनात लैब टेक्नीशियन के द्वारा बदसूलूकी की जाती है अन्य मरीजों का भी आरोप है यहां तीन बार लाइन लगाया जाता है।घंटो घंटो खड़ा रखा जाता है और मरीजों के साथ बदसुलूकी की जाती है जिससे मरीजो को कहीं ना कहीं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
